गरबा पंडालों के लिए सख्त गाइडलाइन जारी, `भाईजान` की एंट्री बैन; पकड़े जाने पर…
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. वहीं, अब गरबा पंजल की तैयारी भी शुरू हो गई है. इन सबके बीच राजधानी भोपाल में गरबूा पंडाल के बाहर हिंदू संगठन बड़े बड़े होर्डिंग बैनर लगा रहे हैं. जिस पर लिखा है कि गरबा पंडाल में जिहादियों का आना सख्त मना पकड़े जाने पर घर वापसी कराई जाएगी, वहीं इस विवादित होर्डिंग ने माहौल गरमा दिया है।
दरअसल, भोपाल के गरबा पंडालों में भाईजान की एंट्री रोकने को लेकर हिंदू संगठनों ने गाइडलाइन जारी की है। इसको लेकर गरबा पंडालों के बाहर होर्डिंग पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इस पोस्टर पर जूते-चप्पल और लाठी की विवादित तस्वीरें भी छपी हैं। वहीं, पोस्टर पर लिखा है। “जिहादियों का आना सख्त मना है, पकड़े जाने पर घर वापसी कराई जाएगी”। वहीं अवधपुरी में श्री कृष्ण सेवा समिति के हिंदू संगठन के इस पोस्टर को लेकर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।यहां मौजूद कुछ युवकों ने विवादित और अपमानजनक नारे भी लगाए, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गरबा पंडाल में प्रवेश के नियम
गरबा पंडाल में प्रवेश के लिए हिंदू संगठनों ने नियम भी बनाया है. जो लोग इस पंडाल में प्रवेश करेंगे, उनके माथे पर तिलक हाथ में कलावा होना चाहिए. साथ ही उनके आधार कार्ड की भी जांच की जाएगी. इसके अलावा उसे गंगाजल-गोमूत्र से आचमन करना होगा और मां दुर्गा की तस्वीरों को नमन करना होगा।
श्री कृष्ण सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल तोमर ने कहा, “जो सनातन धर्म में विश्वास रखते हैं, मां-बहनों का सम्मान करते हैं, देवी को देवी मानते हैं, उनका स्वागत है। यह नियम परंपराओं का अपमान करने वालों के लिए बनाए गए हैं जो लोग सनातन गंगाजल नहीं पीते होंगे हाथ में कलावा नहीं होगा और पकड़े जाने पर दूसरे धर्म का पाया जाता तो उसको हम सनातन में वापस लाएंगे अगर नहीं आते हैं तो जूते चप्पल लठ सबसे उनका स्वागत किया जाएगा।
नवरात्रि के समय सभी गरबा पंडालों के प्रवेश द्वार पर गौमूत्र रखना चाहिए और उन (मुस्लिम) लोगों को गरबा पंडालों में नहीं आना चाहिए। ये बातें बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कही धीरेंद्र शास्त्री रविवार को छतरपुर स्थित प्रसिद्ध बंबरबेनी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। नवरात्रि शुरू होने से एक दिन पहले यहां पहुंचे बाबा बागेश्वर का भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की और आरती के साथ स्वागत किया।
गरबा पंडालों के प्रवेश द्वार पर गौमूत्र रखने की सलाह
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि “मैंने मां से प्रार्थना कि है लवकुशनगर क्षेत्र हमेशा समृद्ध बना रहे। बहुत जल्द बंबरबेनी मंदिर तक पहुंचने के लिए रोड का निर्माण भी होने वाला है” गरबा पंडालों में मुस्लिमों के प्रवेश को लेकर उन्होंने कहा कि “जब सनातन धर्म के लोग हजयात्रा में नहीं जाते तो उनको (मुस्लिमों) को भी गरबा पंडालों में नहीं आना चाहिए. मैं तो कहता हूं कि हर गरबा पंडाल के प्रवेश द्वार पर गोमूत्र रखना चाहिए.” इस अवसर पर राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया भी मौजूद रहे।



