एशिया कप में आज भिड़ेगा भारत पाकिस्तान से! कही विरोध तो कही इंटरनेशनल नियमो का दिया गया हवाला! क्या सही क्या गलत आइये जाने पूरी ख़बर!

India vs Pakistan :  एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला क्रिकेट से ज्यादा सियासत का मुद्दा बन गया है। मैदान पर गेंद और बल्ले की जंग से पहले नेताओं की जुबानी जंग शुरू हो गई है। विपक्ष ने इस मैच को ‘शर्मनाक’ और ‘राष्ट्रविरोधी’ करार दिया है, जबकि बीजेपी और उसके सहयोगी नेताओं का कहना है कि यह बहुपक्षीय टूर्नामेंट है और भारत नियमों से बंधा है। यह मैच पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के बैकग्राउंड में हो रहा है। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई भी की थी। ऐसे में विपक्ष सवाल उठा रहा है कि जब खून अभी सूखा भी नहीं है, तो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान रविवार को आमने-सामने होंगे। कांग्रेस, शिवसेना समेत कई विपक्षी दलों ने मैच के बायकॉट की अपील की है।

उद्धव का हमला- मैच के विरोध में सड़क पर उतरेंगे

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब प्रधानमंत्री खुद कहते हैं कि ‘खून और पानी साथ नहीं बह सकते’ तो फिर खून और क्रिकेट कैसे साथ चल सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब पैसों का खेल है। उद्धव ने कहा कि उनकी पार्टी की महिलाएं सड़क पर उतरेंगी और पीएम मोदी को हर घर से भेजा गया सिंदूर दिखाएंगी। संजय राउत ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहलगाम हमले में 26 महिलाओं का सिंदूर उजड़ा, लेकिन सरकार पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने जा रही है उन्होंने इसे देशद्रोह करार दिया।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यह मैच सिर्फ बिजनेस है  टीवी राइट्स अरबों में बिकते हैं और सरकार की संवेदनाएं खत्म हो गई हैं। उन्होंने पूछा कि जब हमारे बहनों का सिंदूर मिटा, तब आप कैसे क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्होंने सरकार को शर्म करने की सलाह दी।

मैच के बचाव में क्या बोली बीजेपी?

बीजेपी नेता और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंटों में खेलना अनिवार्य होता है अगर भारत नहीं खेलेगा तो पॉइंट्स विरोधी टीम को मिल जाएंगे और भारत बाहर हो जाएगा। उन्होंने साफ किया कि भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है, इसमें भाग लेना मजबूरी है. वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि खेल की अपनी भावना होती है. आतंकवाद और खेल की तुलना करना उचित नहीं है.

भाजपा नेता मनोज तिवारी बोले- अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के नियमों से बंधा है भारत

भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भारत पाकिस्तान में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेना पड़ता है। तिवारी ने याद दिलाया कि दोनों टीमें पहले भी विश्व कप जैसे बड़े आयोजनों में आमने-सामने हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मैचों के अपने नियम होते हैं, जिनका पालन सभी को करना होता है। सांसद ने साफ किया कि भारत का रुख आतंकवाद पर सख्त है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय शर्तों के कारण मैच खेले जाते हैं।

भारत-पाक मैच पर क्या बोले फील्डिंग कोच टेन डोएशेट?

भारत के फील्डिंग कोच रयान टेन डोएशेट ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बहिष्कार की आवाजें उठना संवेदनशील मुद्दा है, लेकिन खिलाड़ी राजनीति से दूर रहकर सिर्फ खेल पर ध्यान दे रहे हैं। नीदरलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि टीम ने इस विषय पर मीटिंग की और तय किया कि बीसीसीआई और भारत सरकार के निर्देशों का पालन करना ही सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि खेल और राजनीति को अलग रखना चाहिए। खिलाड़ियों को पता है कि जनता की भावनाएं जुड़ी हैं, लेकिन उनका काम मैदान पर प्रदर्शन करना है. टेन डोएशेट ने बताया कि कोच गौतम गंभीर का साफ संदेश है कि उन बातों पर ध्यान मत दो जो आपके नियंत्रण में नहीं हैं। टीम का पूरा फोकस सिर्फ क्रिकेट और जीत पर है।

केदार जाधव बोले मैच नहीं होना चाहिए, नटराजन ने जताया टीम पर भरोसा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा नेता केदार जाधव ने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर कहा कि यह मैच खेला ही नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं कि पाकिस्तान के साथ मौजूदा हालात में किसी भी तरह का खेल संबंध ठीक नहीं है। वहीं, चेन्नई से भारतीय तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने पूरी तरह उलटा नजरिया पेश किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम युवा और ऊर्जावान है। नटराजन का मानना है कि टीम इंडिया इस बार एशिया कप जीतकर खिताब अपने नाम करेगी।

 

 

 

 

  • Related Posts

    ट्रेनों में सिर्फ हलाल मांस? राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दी रेलवे को नोटिस!

    ट्रेनों में सिर्फ हलाल मांस परोसने पर NHRC का रेलवे को नोटिस, दो हफ्ते में मांगी रिपोर्ट केवल हलाल मांस’ परोसने पर रेलवे को मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी किया…

    टूट गयी जय और वीरू की दोस्ती, नही रहे वीरू! अभिनेता धर्मेंद्र ने ली 89 साल में अंतिम सांस। बॉलीवुड में छाया मातम।

    दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। बॉलीवुड में गहरा शोक व मातम छाया। 89 साल के धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ट्रेनों में सिर्फ हलाल मांस? राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दी रेलवे को नोटिस!

    टूट गयी जय और वीरू की दोस्ती, नही रहे वीरू! अभिनेता धर्मेंद्र ने ली 89 साल में अंतिम सांस। बॉलीवुड में छाया मातम।

    6 लेन विज्ञान पथ, 250 किलोमीटर होगा लंबा; लखनऊ को इन पांच जिलों से जोड़ेगा!

    “हारी बाजी को जीतना हमे आता है” भारत बना ICC W का विश्व चैंपियन!

    उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी के द्वाराआशियाना में ‘The Wardrobe Men’s Showroom’ का हुआ भव्य शुभारंभ

    राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर वार्ड-15 की सड़कें बनी मुसीबत, जनता परेशान, नेता बेफिक्र!