एशिया कप: कुलदीप यादव एक बार फिर जीत के हीरो बने। 4 ओवर में महज 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। पिछले मैच में 4 विकेट झटके थे। टीम इंडिया ग्रुप ए में टॉप पर बरकरार।
7 विकेट से 15.5 वें ओवर में भारत जीता
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। 128 का स्कोर 15.5 ओवर में चेज़ किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा। सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर दिलाई जीत। 15.5 ओवर में 128 रनों का लक्ष्य चेज़ किया।
तिलक ने पाकिस्तानी कोच के फेवरेट को धोया
पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन जिस गेंदबाज को नंबर 1 बता रहे थे उसकी ही तिलक वर्मा ने धुनाई कर दी। पहले ही ओवर में 13 रन कूटे।
शाहीन के 4 छक्कों की से T20 के मैच में 127 का स्कोर
पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 127 रन बना सकी। शाहीन अफरीदी ने आखिरी कुछ गेंदों पर तेज-तर्रार पारी खेल अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस खिलाड़ी ने 4 छक्के लगाए, 16 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली।
कुलदीप का कमाल, पाकिस्तान बेहाल
कुलदीप यादव की कमाल गेंदबाजी। 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके पिछले मैच में 4 विकेट झटके थे। 2 मैचों में कुल 7 विकेट ले चुका है ये स्पिनर।

