मिजोरम को मिली रेल कनेक्टिविटी, PM मोदी ने 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिज़ोरम में 9000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें बेराबी-सेरांग रेलवे कॉरिडोर का शुभारंभ प्रमुख था. प्रधानमंत्री ने मिज़ोरम के लिए तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिसमें दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल है। मिजोरम के आइजोल पहुँच कर किया रेल का उद्धघाटन। देश के आजद होने के बाद से पहली बार मिजोरम को मिली देश से रेल के माध्यम से कनेक्टिविटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा की संबोधित करते हुए प्रदेश के विकास के लिए दिया एक बड़ा तोहफा।
प्रधानमंत्री मिजोरम के बाद मणिपुर का दौरा करते हुए असम भी जाएंगे। असम में भी बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल का दौड़ा कर के बिहार भी पहुचेंगे।
13 सितंबर मिजोरम मणिपुर, 14 असम व 15 को पश्चिम बंगाल और बिहार जा दौड़ा कर के कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री।

