ICC W World Cup 2025 : एशिया कप-2025 में पाकिस्तान का जो हाल भारत की पुरुष टीम ने किया था कुछ वैसा ही हाल महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में किया है। भारतीय महिला टीम ने रविवार को पाकिस्तान को 88 रनों से हरा दिया। भारत ने 247 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम नौ विकेट खोकर 159 रनो पर ढेर हो गई।
पाकिस्तान की तरफ से सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 106 गेंदों का सामना कर नौ चौके और एक छक्का मारा।
ऋचा घोष की आखिरी ओवरों में खेली गई 20 गेंदों पर 35 रनों की पारी के दम पर भारतीय टीम ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। रेणुका सिंह के रूप में भारत ने आखिरी गेंद पर अपना आखिरी विकेट खोया।
ऋचा से पहले हरलीन देओल ने 46 रनों की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी उनका साथ दिया और 32 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना सकी।
भारतीय महिला खिलाड़ियों ने भी बरकरार रखी नो हैंडशेक नीति
महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले के दौरान भारतीय महिला खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ नो हैंडशेक नीति बरकरार रखी है। मैच में टॉस के दौरान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाए।
वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ शत प्रतिशत है रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी प्रारूप में भारतीय महिला टीम का पलड़ा भारी रहता है, लेकिन वनडे में तो दोनों टीमों के बीच कोई प्रतिस्पर्धा ही नहीं है। भारत और पाकिस्तान ने महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तमाम प्रारूपों में 27 मुकाबले खेले हैं जिनमें से भारत ने 24 और पाकिस्तान ने तीन जीते हैं। पाकिस्तान को तीनों जीत टी20 प्रारूप में मिली है। वनडे क्रिकेट में भारत का शत प्रतिशत रिकॉर्ड है जिसमें भारत ने दोनों टीमों के बीच खेले गए सभी 11 मैच जीते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरनी।
पाकिस्तान: मुनीबा अली, सदफ शम्स, सिद्रा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डियाना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।


