भारत के माथे पर जीत का तिलक, एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा !

भारत के माथे पर जीत का तिलक लगाया तिलक वर्मा ने खेली अभूतपूर्व पारी!

भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त दी। तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। शिवम दुबे ने 33 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वही कुलदीप ने 4 विकेट झटके और सीरीज़ में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।

पाकिस्तान के अच्छे आगाज़ के बाद भी बड़ा स्कोर नही बन पाया

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का ‘खिताबी क्रिकेट युद्ध’ हो रहा था। दोनों टीमें दुबई के मैदान पर हाई-वोल्टेज फाइनल में आमने-सामने आई। पाकिस्तान ने भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को 19.1 ओवर में ढेर कर दिया।

नही काम आई भारत की ओपनिंग जोड़ी

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का आगाज ठीक नही रहा और भारत ने मात्र 20 रन जोड़कर तीन विकेट खो दिए। शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा (5) का बल्ला नहीं चला, कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) भी नहीं टिके। शुभमन गिल ने 12 रन ही बनाये।

भारत की मिडिल ऑडर ने दिखाया दम

इसके बाद, संजू सैमसन (21 गेंदों में 24) ने काफी देर तक तिलक का बखूबी साथ निभाया। शिवम दुबे ने दिखाया दम, दिया तिलक वर्मा का खूब साथ।

कुलदीप ने किया पाकिस्तान को पस्त

कुलदीप यादव ने खिताबी मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 30 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने तीन विकेट तो एक ही ओवर में झटके, जिससे पाकिस्तान का कचूमर निकल गया। अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो शिकार किए।

पाकिस्तान ओपनिंग जोड़ी रही हिट, पर काम न आई पारी

साहिबजादा फरहान (38 गेंदों में 57) और फखर जमां (35 गेंदों में 46) ने 84 रन जोड़कर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन भारत के खतरनाक ‘स्पिन जाल’ में पाकिस्तान बुरी तरह फंस गया। फरहान 10वें ओवर में लौटे, जिसके बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाती चली गई। पाकिस्तान ने 62 रन जोड़कर 9 विकेट गंवाए। डिफेंडिंग चैंपियन भारत की कातिलाना गेंदबाजी के सामने कप्तान सलमान आगा (8) और हुसैन लतत (1) समेत पाकिस्तान के सात खिलाड़ी दहाई अंक में नहीं पहुंचे। सईम अयूब ने 11 गेंदों में 14 रन जुटाए।

भारत ने टीम में किये तीन बदलाव

भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा बाहर हो गए। शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है जबकि रिंकू सिंह पहली बार टूर्नामेंट में खेले। हार्दिक चोटिल हैं। उन्हें श्रीलंका के विरुद्ध मैच में हैमस्ट्रिंग में समस्या हुई थी।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में कोई फेरबदल नहीं हुआ। भारत और पाकिस्तान की 17वें संस्करण में तीसरी बार भिड़ंत हो रही है। भारतीय टीम ने पिछली दोनों टक्कर में चिर प्रतिद्विंदी पाकिस्तान को रौंदा है। भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाकर नौवां खिताब जीत लिया।

IND 150/5 (19.4 ओवर)

PAK 146/10 (19.1 ओवर)

  • Related Posts

    ट्रेनों में सिर्फ हलाल मांस? राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दी रेलवे को नोटिस!

    ट्रेनों में सिर्फ हलाल मांस परोसने पर NHRC का रेलवे को नोटिस, दो हफ्ते में मांगी रिपोर्ट केवल हलाल मांस’ परोसने पर रेलवे को मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी किया…

    टूट गयी जय और वीरू की दोस्ती, नही रहे वीरू! अभिनेता धर्मेंद्र ने ली 89 साल में अंतिम सांस। बॉलीवुड में छाया मातम।

    दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। बॉलीवुड में गहरा शोक व मातम छाया। 89 साल के धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ट्रेनों में सिर्फ हलाल मांस? राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दी रेलवे को नोटिस!

    टूट गयी जय और वीरू की दोस्ती, नही रहे वीरू! अभिनेता धर्मेंद्र ने ली 89 साल में अंतिम सांस। बॉलीवुड में छाया मातम।

    6 लेन विज्ञान पथ, 250 किलोमीटर होगा लंबा; लखनऊ को इन पांच जिलों से जोड़ेगा!

    “हारी बाजी को जीतना हमे आता है” भारत बना ICC W का विश्व चैंपियन!

    उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी के द्वाराआशियाना में ‘The Wardrobe Men’s Showroom’ का हुआ भव्य शुभारंभ

    राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर वार्ड-15 की सड़कें बनी मुसीबत, जनता परेशान, नेता बेफिक्र!