NDA और PDA में क्या अंतर? अखिलेश यादव ने बताया और कहा-बीजेपी जा रही, सपा आ रही है
उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर इस वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव में जुबानी जंग जारी है। शुक्रवार को मैनपुरी की करहल विधानसभा और अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।
अखिलेश यादव ने मैनपुरी के करहल में तेज प्रताप यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के लोगों ने पहले ही मान लिया है कि करहल वह लोग जीतने वाले नहीं है। 100 प्रतिशत समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन सीटें जीतने जा रहा है। सपा चीफ ने कहा कि जो PDA के बारे में जगह-जगह जानकारी दे रहे हैं वह कम से कम DAP की भी जानकारी दे दे। पहले तो बीजेपी के लोग केवल बोरी में चोरी कर रहे थे, अब तो पूरी की पूरी बोरी चोरी कर रहे हैं।
सपा प्रमुख ने कहा कि महंगाई ने हमारे त्यौहारों को भी बर्बाद कर दिया, जहां खुशी मनानी थी, वहां दु:खी होना पड़ रहा है। हमारे नौजवानों की नौकरी और रोजगार भी छीन लिया। जब कभी भी मौका मिलेगा तो जैसे पहले भर्ती होती थी फौज की वैसे ही भर्ती कराकर के अपने नौजवानों को पक्की वर्दी और नौकरी दिलाने का काम होगा।
यादव ने कहा कि बीजेपी बांटकर राजनीति करना चाहती है, हम समाजवादी लोग PDA का नारा देकर जोड़कर राजनीति करना चाहते हैं। हम लोग काम करके जनता की सेवा करके सरकार बनाना चाहते हैं, यह लोग जनता को धोखा देकर सरकार में बैठे रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार करहल का चुनाव जीत का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है, ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो आज समर्थन न दे रहा हो।
सपा प्रमुख ने कहा कि महंगाई ने हमारे त्यौहारों को भी बर्बाद कर दिया, जहां खुशी मनानी थी, वहां दु:खी होना पड़ रहा है। हमारे नौजवानों की नौकरी और रोजगार भी छीन लिया। जब कभी भी मौका मिलेगा तो जैसे पहले भर्ती होती थी फौज की वैसे ही भर्ती कराकर के अपने नौजवानों को पक्की वर्दी और नौकरी दिलाने का काम होगा।
यादव ने कहा कि बीजेपी बांटकर राजनीति करना चाहती है, हम समाजवादी लोग PDA का नारा देकर जोड़कर राजनीति करना चाहते हैं। हम लोग काम करके जनता की सेवा करके सरकार बनाना चाहते हैं, यह लोग जनता को धोखा देकर सरकार में बैठे रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार करहल का चुनाव जीत का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है, ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो आज समर्थन न दे रहा हो।
अलीगढ़ के खैर में क्या बोले अखिलेश यादव?
इससे पहले अखिलेश यादव ने अलीगढ़ की खैर विधानसभा में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉ चारु कैन के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया एवं वोट अपील की। उन्होंने कहा कि बिजली भी महंगी है, जितना भी खाने पीने का सामान बाजार से किसान ले रहा है सब महंगा है। डीजल पेट्रोल तो है ही लेकिन जीएसटी ने भी सब चीज महंगी कर दी। सपा चीफ ने कहा कि चाहे बजट कितना भी खर्च हो जाए अपने नौजवानों को पक्की वर्दी और पक्की फौज की नौकरी दिलाने का काम हम समाजवादी लोग कराएंगे।
सपा चीफ ने कहा कि यह लोग जानबूझकर साजिश करते हैं जिससे नौजवानों को नौकरी ना देनी पड़े। जब कभी भी आंदोलन हुआ है यहां के लोगों ने हमेशा आंदोलन को सफल बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे मुख्यमंत्री जी हैं जो PDA की नई परिभाषा दे रहे हैं लेकिन DAP की परिभाषा नहीं जानते।
अखिलेश यादव ने कहा कि इतना पुलिस कभी डेमोरलाइज नहीं हुई, जितना आज दिखाई दे रही है। यह लोग जाने वालों के साथ नहीं रहते हैं आने वालों के साथ रहते हैं, यह बीजेपी की सरकार जा रही है। समाजवादी लोग सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जो इनका NDA है यह N का मतलब नेगेटिव है और हम PDA हमारा पॉजिटिव है, प्रोग्रेसिव है।