इंडो नेपाल सीमा को विभाजित करने वाले मोहना नदी पिलर संख्या 751/8 के निकट हल्दु घाट से मुखबिर की सूचना पर सीमा के सजग पहरेदार एसएसबी ने एक कैरियर साथ लाखों रुपए का कपड़ा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है
एस एस बी के सजग पहरेदार के कंपनी कमांडर के अनुसार मुखबिर की सूचना पर 130पीस साड़ी एवं 106पीस सलवार सूट सहित एक युवक को बनगांव मंडी से लगे हल्दू घाट से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है
एस एस बी द्वारा पकड़े गए युवक एवं समान सहित कस्टम के सुपुर्द कर दिया है पूछताछ के दौरान वनगांव मंडी के तीन कपड़ा व्यापारियों तथा कैरिंग से संबंधित कई अहम जानकारी दी
उल्लेखनीय हैं कि इंडो नेपाल की खुली सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों की फौज होने के बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद है जिससे तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही
Average Rating
More Stories
लखीमपुर खीरी उपद्रवियों ने पेट्रोल पम्प पर मीटर मशीन की स्क्रीन तोड़ी निघासन झंडीराज ।
लखीमपुर खीरी के सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल ।
खत्री वूमेन्स फॉउंडेशन”नें श्रीराम चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ का किया आयोजन ।