Read Time:1 Minute, 14 Second
*लखीमपुर खीरी जनपद के सिंगाही थाना क्षेत्र की ग्राम बसंतापुर निवासी रूकसार बेगम दीदी जोकि भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद की स्टार प्रचारक है रूकसार बेगम दीदी के भाई के खिलाफ उनके ही गांव के लोग सिंगाही थाना में फर्जी एप्लीकेशन दिया था इसके संबंध में रूकसार बेगम दीदी के घर पर सिंगाही पुलिस गई थी और थाने में बुलाया था। इसकी सूचना रूकसार बेगम ने भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद संगठन के पदाधिकारियो को दी तुरंत पदाधिकारियो ने रूकसार बेगम के साथ मानवाधिकार की तेजतर्रार स्टार प्रचारक मीना गुप्ता दीदी, तुलशा देवी दीदी व प्रचारक सोमजी मिश्रा को सिंगाही थाने भेजकर मामले का निस्तारण कराया।*
*जिला मीडिया प्रभारी अफजल लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश*
Average Rating
More Stories
यह बिजनौर की शिवानी है… इसने भी मेरठ की मुस्कान से प्रभावित होकर अपने पति दीपक की किराए के घर मे सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी
लखीमपुर खीरी मवेशी चराने गया युवक की नदी में डूबने से हुई मौत
पुलिस ने अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शों के विरुद्ध चलाया विशेष चेकिंग अभियान