कुछ तथाकथित रील वाले पत्रकारों के संरक्षण में पलिया कला के आधार सेंट्रो पर हो रही ग्राहकों के साथ लूट एवं अवैध धनउगाही होती है।

0 0
Read Time:3 Minute, 24 Second

✍️ *पलिया कला खीरी*✍️
*====================*

✍️ *कुछ तथाकथित रील वाले पत्रकारों के संरक्षण में पलिया कला के आधार सेंट्रो पर हो रही ग्राहकों के साथ लूट एवं अवैध धनउगाही होती है।*

✍️ *जिला बदले हुए तथाकथित पत्रकार अपना जिला छोड़कर दूसरे जिले में जमा रहे हैं पत्रकारिता की धाक और कर रहे हैं धनउगाही*

✍️ *सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डाकखाने में बैठा निजी ऑपरेटर अर्जुन नाम का व्यक्ति बन रहा धन उगाही करके आधार कार्ड*

✍️ *मामले की जानकारी मिलते ही जैसे पत्रकार डाकखाने में पहुंचे तो ऑपरेटर तो अर्जुन नाम का व्यक्ति अपनी कुर्सी छोड़कर भागा*

✍️ *एवं निजी अर्जुन नाम का ऑपरेटर के भागने के बाद दूसरा कुंदन नाम का कर्मचारी बैठा व कुर्सी पर पहले से बैठे कुर्सी पर व्यक्ति की जानकारी लेने पर बात की गई तो कुंदन नाम का व्यक्ति पत्रकार को गुमराह करने लगा।*

✍️ *सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चों का आधार फ्री और बड़ों में कुछ चार्ज हैं जिसमें दो से पांच गुना तक राशि वसूली जा रही है*

✍️ *एवं इसी तरह का एक और मामला सामने आया जिसमें एक व्यक्ति अपनी आधार कार्ड की जन्मतिथि को अपडेट करने के लिए जैसे ही पोस्ट ऑफिस पहुंचा।*

✍️ *तो वहां पर पहले से मौजूद अर्जुन नाम का व्यक्ति निजी आपरेटर (200) रुपए लेकर आधार पर जन्मतिथि एडिट करके कहा कि ऐसे ही बन पाएगा और अपडेट नहीं हो पायेगा एवं यही तक नहीं यहां तक उस व्यक्ति को धमकाने लगा।*

✍️ *जिस पर उस व्यक्ति ने एक पत्रकार को जानकारी दी जिस पर पत्रकार के द्वारा मामले की जानकारी लेने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंचा तो वहां पर पहले से मौजूद अर्जुन व कुंदन नाम का व्यक्ति पत्रकार को भी धमकाने हुए फर्जी मुकदमा लिखवाने की धमकी दी*

✍️ *धक्का मुक्की की एवं गाली गलौज भी की जिस पर पत्रकार के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ सच्चाई को जानने के लिए पहुंचा तो व न्यूज़ कवरेज कर रहे पत्रकार अन्य साथियों पर भी धमकी वह फर्जी मुकदमा लिखने की कहीं बात*

✍️ *और वहीं मामला बढ़ता एवं अपने आप को दोनों आपरेटर फंसता देख कुंदन व अर्जुन ने एक निजी युटुबर पत्रकार को फोन करके बुलाया और झूठी स्टेटमेंट देकर खबर चलवाई।*

✍️ *और वहीं आपको बता दें कि जिस यूट्यूब पर पत्रकार ने एक पत्रकार बिना सच्चाई जाने खबर चलाई है उस पत्रकार के कई ऐसे कार नामे है जिने जल्द ही आप लोगों के बीच जल्द ही देखने व सुनने को मिलेगा।*

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %