सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन गया दलालों का अड्डा ।

0 0
Read Time:1 Minute, 59 Second

*रमियाबेहड़ खीरी*

भ्रष्टाचार और लूट खसोट का अड्डा बनी रमियाबेहड़ CHC

प्राइवेट लड़कों के द्वारा चलाया जा रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमियाबेहड़

अनुमानित 15 से 20 लड़के सीoएचoसी में कर रहे काम

सीoएचoसी में हर स्तर पर देना पड़ रहा पैसा ,बिना पैसा दिए मरीजों का कोई काम नही

सरकार से सीएचसी के लिए अलग-अलग योजनाओं के तहत करोड़ों रुपए आते हैं वह भी बंदर बाट कर लिया जाता है सूत्र

कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती के बाद CHC में भ्रष्टाचार का बढ़ा ग्राफ

पत्रकारों का जिम्मेदार अधिकारी नहीं उठाते फोन ,

भ्रष्टाचार का केंद्र रमियाबेहड़ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन गया है अस्पताल में मरीजों को इलाज बिना पैसा नहीं मिलता है हॉस्पिटल में दलालों का कब्जा है डॉक्टर मरीजों बाजार की महंगी दवाइयां लिखते है बाहर की दवा न लेने पर सही इलाज नहीं करते हैं जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है

अस्पताल परिसर में गंदगी फैली है, डॉक्टर समय से नहीं बैठते हैं मरीजों को इलाज का लाभ नहीं मिल पाता है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है गौरतलब है कि जिले के गरीब परिवारों को राज्य सरकार बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन ये योजनाएं भ्रष्टाचार और लूट-खसोट के आगे दम तोड़ रही हैं

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %