बिहार बंद के बीच लालू यादव का ट्वीट अटैक, बोले– गुजराती बिहारियों को कम न आंकें!
गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ताओं ने राज्य के सभी जिलों में सड़क पर उतरकर बंदी की। इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी की गई। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद का ऐलान था। हालांकि, ट्रेन सेवाएं और आवश्यक सेवाएं इससे प्रभावित नहीं हुईं।
इसी बीच लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ट्वीट कर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, “क्या प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को आदेश दिया है कि बिहार की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में न लें। भाजपा के लोग सम्मानित शिक्षिकाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों के साथ अभद्रता कर रहे हैं। क्या यह उचित है?”
गौरतलब है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में मंच से प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इसी को लेकर एनडीए ने इसे मोदी की मां का अपमान बताते हुए बिहार बंद का आह्वान किया। बंदी के दौरान कई जगहों पर आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
गौरतलब है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में मंच से प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इसी को लेकर एनडीए ने इसे मोदी की मां का अपमान बताते हुए बिहार बंद का आह्वान किया। बंदी के दौरान कई जगहों पर आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

