एसपीजी होंगे नये मुख्य सचिवउत्तर प्रदेश में अगला मुख्य सचिव कौन होगा सभी अटकलों पर विराम लग गया है शशि प्रकाश गोयल होंगे प्रदेश सरकार के अगले मुख्य सचिव! 20 जनवरी 1967 को राजधानी लखनऊ में जन्मे एस पी गोयल 21 अगस्त 1989 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए। वे अपने बैच के टॉपर और गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्होंने बीएससी आनर्स व एमसीए किया है। भारतीय विदेश व्यापार संस्थान से एक्जीक्यूटिव एमबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस किया है। वर्ष 1990 में उनको इटावा में सहायक मजिस्ट्रेट के पद पर पहली तैनाती मिली थी। इसके बाद वह प्रदेश में विभिन्न जिलों में अलग-अलग पदों पर तैनात रहे। इटावा, देवरिया, मथुरा, प्रयागराज व अलीगढ़ के जिलाधिकारी रहे!गोयल आयुक्त एनसीआर के पद पर भी रहे हैं।
ट्रेनों में सिर्फ हलाल मांस? राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दी रेलवे को नोटिस!
ट्रेनों में सिर्फ हलाल मांस परोसने पर NHRC का रेलवे को नोटिस, दो हफ्ते में मांगी रिपोर्ट केवल हलाल मांस’ परोसने पर रेलवे को मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी किया…

