उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का ये हाल विद्यालय ही बन गया सिनेमा हाल।

निघासन के सिंगाही वार्ड नंबर 12 पूरब टोला के प्राथमिक विद्यालय में गुरुजी मोबाइल फोन में मूवी देखने के मस्त है ।बच्चों को भी मोबाइल की लत लगा रहे हैं। जबकि बच्चों के लिए मोबाइल फोन है एक खतरा। बच्चे LCD में पिक्चर देखने की कर रहे पढ़ाई। आखिर प्राथमिक विद्यालय के गुरु जी को किसने दे दिया आदेश कि बच्चों के सामने मोबाइल फोन में पिक्चर देखे ओर बच्चों को भी दिखाए। नन्हें मुन्ने बच्चों के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़। आखिर कौन जिम्मेदार बी एस ए साहब या फिर बी ई ओ साहब। सिंगाही वार्ड नंबर 12 के प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 2,3 के बच्चों को नहीं पता प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का नाम।यहां तक प्रधानाचार्य का भी नाम नहीं है मालूम। आखिर इन नन्हें मुन्ने बच्चों को दी जा रही कौन सी शिक्षा। बहुत ही अच्छी उत्तर प्रदेश के निघासन के विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था है। बच्चों के भविष्य को खराब करने में कही न कहीं बीएसए साहब व बीओ साहब का बहुत बड़ा है योगदान। जिनके संरक्षण में अध्यापक मद मस्त है। आखिर ऐसे विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अध्यापकों पर क्या होगी कार्यवाही या फिर ले देके मामला हो जाएगा रफा दफा।
Average Rating
More Stories
लखीमपुर खीरी उपद्रवियों ने पेट्रोल पम्प पर मीटर मशीन की स्क्रीन तोड़ी निघासन झंडीराज ।
लखीमपुर खीरी के सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल ।
खत्री वूमेन्स फॉउंडेशन”नें श्रीराम चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ का किया आयोजन ।