आमस प्रखंड में राशनकार्ड धारियों को 5 किलो के जगह 4 किलो ही दिया जा रहा है अनाज ,अधिकारी मौन
एजेंसी
आमस (Bmsp news) केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशनकार्ड धारियों मुक्त मे 5 किलो अनाज देने है ताकि गरीब भूखे न रहे है पर आमस प्रखंड मे वितरण प्रणाली की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और जन वितरण प्रणाली की दुकानदारों द्वारा
व्यवस्था में लूट खसोट का धंधा पूरी तरह से हावी होने हो गई है जिसे उपभोक्ताओं को समुचित मात्रा में प्रत्येक माह राशन नही मिल पा रहा है। डीलर उपभोक्ताओं की राशन की कटौती कर अनाज की कालाबाजारी में बेच रहे है राशनकार्ड धारी को हर
माह 5 किलो के बजाय 4 किलो अनाज ही देते हैं। इधर आमस प्रखंड करमडीह गांव में डीलर सुंदरी देवी द्वारा मनमानी से तंग आकार राशन कार्डधारी कहां की जब हमलोग राशन लेने डीलर के पास जब हम अनाज लेने जाते हैं
तो प्रति व्यक्ति 5 किलो की जगह 4 किलो ही दिया जाता है I राशन कार्डधारियों द्वारा मौखिक शिकायत करने के बावजूद भी कोई करवाई नही होती है । और जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा राशनकार्ड धारी को डीलर मनमानी रूप से उपभोक्ताओं को 5 किलो के बजाज 4 किलो अनाज ही दिया जाता है। जिससे नाराज राशन कार्ड धारी ने गया जिला की बढ़िया प्रशासन से जांच कर आमस के भ्रष्ट अधिकारी एवं डीलर कार्रवाई करने की मांग की है
Average Rating
More Stories
यह बिजनौर की शिवानी है… इसने भी मेरठ की मुस्कान से प्रभावित होकर अपने पति दीपक की किराए के घर मे सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी
लखीमपुर खीरी मवेशी चराने गया युवक की नदी में डूबने से हुई मौत
पुलिस ने अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शों के विरुद्ध चलाया विशेष चेकिंग अभियान