प्रयागराज को मिला एक और नया जिला:-महाकुंभ मेला क्षेत्र को जिला कर दिया गया है।

0 0
Read Time:4 Minute, 54 Second

PRAYAGRAJ : महाकुंभ मेला क्षेत्र को जिला घोषित कर दिया गया है। महाकुंभ-2025 के आयोजन के लिए महाकुंभ जनपद की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार जी ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दी। ऐसे में कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद अब महाकुंभ जनपद के कलक्टर के तौर पर काम करेंगे। उन्हें समस्त श्रेणी के मुकदमों में कलक्टर के समस्त अधिकारों का उपयोग करने और कलक्टर के समस्त कार्य करने के अधिकार प्राप्त होंगे। महाकुंभ जनपद सीमा क्षेत्र में उन्हें वो सभी अधिकारी प्राप्त होंगे, जो जिला मजिस्ट्रेट के पास होते हैं। बताया जा रहा है कि ये 4 महीने के लिए ये अस्थाई जिला रहेगा।

महाकुंभ जनपद में परेड क्षेत्र सहित कुल 67 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। मेला क्षेत्र का इस बार विस्तार होने से पिछले कुंभ के मुकाबले इस बार शामिल किए राजस्व गांव दोगुने से भी ज्यादा हैं। साल 2019 के कुंभ में 30 राजस्व गांवों को आंशिक रूप से शामिल किया गया था। महाकुंभ जनपद में तहसील सदर के 25, सोरांव के 03, फूलपुर के 20 व तहसील करछना के 19 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। कुंभ मेला प्रशासन इन गांवों को पार्किंग या अन्य व्यवस्थाओं के लिए इस्तेमाल कर सकेगा। इस बार मेला क्षेत्र की बसावट में भी विस्तार किया गया है। 2019 के कुंभ में 3200 हेक्टेयर में मेला क्षेत्र की बसावट थी, लेकिन इस बार 4000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में कुंभ मेला बसाया जा रहा है। बसावट का क्षेत्र बढ़ने के कारण इस बार सुविधाओं में भी विस्तार होगा और नई संस्थाओं को मेले में अपना शिविर लगाने का मौका मिल सकेगा।

महाकुंभ जनपद में इन राजस्व गांवों को किया गया शामिल

तहसील सदर के कुरेशीपुर उपरहार, कुरेशीपुर कछार, कीटगंज उपरहार, कीटगंज कछार, बराही पट्टी कछार, बम्हन पट्टी कछार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा उपरहार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा कछार, अली पट्टी, बस्की उपरहार, बस्की कछार, अल्लापुर बस्की कछार, बघाड़ा जहूरूद्दीन, करनपुर, बघाड़ा बालन, चकशेरखां कछार, शादियाबाद उपरहार, शादियाबाद कछार, चांदपुर सलोरी उपरहार, चांदपुर सलोरी कछार, गोविंदपुर उपरहार, पट्टीचिल्ला उपरहार, पट्टीचिल्ला कछार, आराजी बारूदखाना उपरहार और आराजी बारूदखाना कछा को महाकुंभ जनपद में शामिल किया गया है। सोरांव तहसील के बेला कछार बारूदखाना, पड़िला और मनसैता को महाकुंभ जनपद में महाकुंभ जनपद में शामिल किया गया है। फूलपुर तहसील के बेला सैलाबी कछार, औरहा उपरहार, सिहोरी उपरहार, सिहोरी कछार, इब्राहिमपुर उपरहार, इब्राहिमपुर कछार, एखलासपुर, रसूलपुर उपरहार, रसूलपुर कछार, फतेहपुर, चक जमाल, सोनौटी, बदरा, चक फातमा जमीन शेरडीह, पूरे सूरदास, झूंसी कोहना, हवेलिया, उस्तापुर महमूदाबाद उपरहार, उस्तापुर महमूदाबाद कछार और छतनाग कछार को महाकुंभ जनपद में महाकुंभ जनपद में शामिल किया गया है। करछना तहसील के मदनुवा उपरहार, मदनुवा कछार, मवैया उपरहार, मवैया कछार, देवरख उपरहार, देवरख कछार, अरैल उपरहार, अरैल कछार, चक सैय्यद अरब दरवेश, चक अराजी खान आलम, माधोपुर उपरहार, माधोपुर कछार, जहांगीराबाद उपरहार, जहांगीराबाद कछार, महेवा पट्टी पूरब उपरहार, महेवा पट्टी पूरब कछार, महेवा पट्टी पश्चिम कछार, मीरखपुर कछार और पूरे परेड क्षेत्र को महाकुंभ जनपद में महाकुंभ जनपद में शामिल किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
100 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Saurabh Srivastava

Saurabh Srivastava

http://bmspnews24.com

Related post

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *