अलीगढ़ में रिकॉर्ड 440 एक्‍यूआई, खराब हवा से फूल रहा दम

अलीगढ़ में रिकॉर्ड 440 एक्‍यूआई, खराब हवा से फूल रहा दम; जानें अपने शहर का हाल

0 0
Read Time:3 Minute, 12 Second
  • अलीगढ़ में भी हवा इन दिनों बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच रही है। सोमवार को ऑनलाइन मौसम पोर्टल दिन भर डराता रहा। दिन भर में AQI का स्तर 440 तक दर्ज किया गया है। यह अलीगढ़ के लिए अब तक का रिकॉर्ड एक्‍यूआई है। बिगड़ी हवाओं के चलते सांस संबंधी समस्‍याएं बढ़ रही हैं।
 बढ़ती ठंड के साथ राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर के साथ यूपी के कई जिलों में हवा के प्रदूषण की स्थिति खराब होती जा रही है। तापमान लगातार गिरता तापमान है। अलीगढ़ में भी हवा इन दिनों बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच रही है। सोमवार को तो ऑनलाइन मौसम पोर्टल दिन भर डराता रहा और दिन भर में एक्यूआई स्तर 440 तक दर्ज किया गया है। जो अलीगढ़ का अब तक का रिकार्ड एक्यूआई है। बिगड़ी हवाओं की देन है कि सोमवार को अलीगढ़ के जिला अस्पताल और डीडीयू की ओपीडी में तीन सौ से अधिक सांस संबंधी रोगी पहुंचे। प्रदेश के कई अन्‍य प्रमुख शहरों में हवा का प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। मंगलवार की सुबह नौ बजे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्‍यूआई -430, लोनी में 499, संजय नगर में 475 और वसुंधरा में 473 पाया गया है।

वहीं ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थ्री में एक्‍यूआई 395, नॉलेज पार्क V में 388 पाया गया है। कानपुर एफटीआई किदवईनगर में एक्‍यूआई 159, एनएसआई कल्‍याणपुर में 207, नेहरूनगर में 216 पाया गया है। लखनऊ के बीआर अंबेडकर विवि का एक्‍यूआई 183, गोमतीनगर का 264, केंद्रीय विद्यालय क्षेत्र में 311, कुकरैल पिकनिक स्‍पॉट-1 में 183, लालबाग में 326 और तालकटोरा क्षेत्र में 235 पाया गया है। मेरठ के गंगनगर में 344, जयभीम नगर में 408, पल्‍लवपुरम में 424 एक्‍यूआई पाया गया है। मुरादाबार के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में 195 एक्‍यूआई पाया गया है। नोएडा के सेक्‍टर 116 में 410, सेक्‍टर 125 में 389, सेक्‍टर 62 में 487, सेक्‍टर 1 में 395 एक्‍यूआई पाया गया है। प्रयागराज के झंसी में 111, मोतीलाल नेहरू एनआईटी क्षेत्र में 94 और नगर निगम क्षेत्र में 100 एक्‍यूआई पाया गया है। वाराणसी के अर्दली बाजार में एक्‍यूआई 155, भेलूपुर में 119, बीएचयू में 62 और मल्‍दहिया में 137 एक्‍यूआई पाया गया है। सुबह नौ बजे बरेली के सिविल लाइंस इलाके में 78 और राजेन्‍द्रनगर इलाके में 83 एक्‍यूआई पाया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %