Jharkhand Election 2024: जहां माओवादियों ने बैनर लगाकर किया वोट बहिष्कार का आह्वान, वहां बंपर मतदान
पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के जराईकेला थाना क्षेत्र स्थित घोर नक्सल प्रभावित इलाके में जहां माओवादियों ने बैनर लगाकर वोट बहिष्कार का आह्वान किया था, वहां ग्रामीणों ने बंपर मतदान किया। यहां के सर्वाधिक संवेदनशील उत्क्रमित मध्य विद्यालय रवंगदा के दोनों बूथों पर जमकर वोट पड़े। भारी सुरक्षा के बीच ग्रामीणों ने बेखौफ होकर मतदान किया।
यहां मतदान केंद्र संख्या 254 पर 68.50 व मतदान केंद्र संख्या 255 पर 74 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुरक्षा बलों ने माओवादियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। ग्रामीणों का विश्वास जीता और माओवादियों के गढ़ में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया।
जराईकेला थाना क्षेत्र के रवंगदा गांव में बुधवार की सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व ही यह सूचना मिली कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने ग्रामीणें से वोट बहिष्कार का आह्वान किया है। सुरक्षा बलों ने सूचनाओं का सत्यापन किया। वहां माओवादियों ने बैनर लगा रखा था। बैनर पर लिखा था वोट मत दो, वोट का बहिष्कार करो। अपना गांव में अपना राज व जन सरकार बनाओ।
सुरक्षा बलों ने विधिवत जांच के बाद माओवादियों के पोस्टर को हटाया। वहां भारी संख्या में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति हुई। इसका असर यह हुआ कि यहां मतदान के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस क्षेत्र में माओवादियों के पूर्व के भय व दहशत पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा। मतदान प्रारंभ होने के साथ ही मतदाता लोकतंत्र में अपनी आस्था दिखाते हुए अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर कतारबद्ध होकर मतदान में हिस्सेदारी निभाने को आतुर दिखे।