लखीमपुर खीरी
पलिया कला देहात के ग्राम पंचायत निहालीपुरवा के श्रीराम जानकी मंदिर से क्लश यात्रा निकाली गई
।
पलिया कला देहात के ग्राम पंचायत निहालीपुरवा के श्रीराम जानकी मंदिर से क्लश यात्रा निकाली गई।
कुलदीप सोनी
पलिया कला खीरी:- के तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पलिया कला देहात के ग्राम पंचायत निहालीपुरवा के श्रीराम जानकी मंदिर से क्लश यात्रा शारदा नदी तट तक निकाली गई और वहीं आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि पर्व के मौके पर आज दिनांक (2-4-2025) को चौथे दिन यानी आज दिन बुधवार को ग्राम पंचायत निहालीपुरवा के श्रीराम जानकी मंदिर से धूमधाम से क्लश यात्रा महिलाओं के द्वारा पैदल शारदा नदी तट तक निकाली गई एवं इसी मौके पर पलिया प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा एवं जिसके मुख्य आयोजक रहे अवध बिहारी, गुरुमुख दास, एवं राम जानकी मंदिर के ठाकुर के द्वारा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से क्लश यात्रा निकाली गई तथा कुछ ग्राम वासियों के नाम रामनिवास निषाद, अमरजीत मौर्य, एवं ग्राम सभा के अन्य गणमान्य नागरिक व काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष व नौजवान व बच्चे मौजूद रहे।
