हनुमान जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में लौकिहा में पंच मुखी बाला जी महाराज के स्थान से निकाली गई बाइक शोभा यात्रा बहुत ही भव्यता के साथ हुई सम्पन्न ।
लखीमपुर खीरी फूलबेहड़ हनुमान जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में निकली गई बाइक शोभा यात्रा बहुत ही भव्यता से सम्पन्न हुई इस कार्यक्रम का आयोजन दीनदयाल सनातनी के द्वारा किया गया इसमें समस्त ग्राम के सम्मानित सनातनी भाई व बजरंग दल के कार्यकर्ता बंधुओ उपस्थित रहे जिसमें विश्वहिंदू परिषद से पासवान जी व इंद्रपाल वर्मा जी सुमित तिवारी जी धीरज जी राजीव कनौजिया अनिल जी सतीराम अजीत सनातनी संजय शर्मा जी दीपक पाण्डेय (Abvp) नितिन जी शुभम जी पिंकू जी पप्पू चौबे सुरेंद्र गिरी जी नितेश गिरि विवेक गिरि अजय तिवारी मनोज विश्वकर्मा चेतराम जी रजनीश तिवारी जी डॉ अरुण गुप्ता जी व पंचमुची बाला जी मन्दिर के पुजारी निगम पाण्डेय जी व
कार्यक्रम आयोजक दीनदयाल सनातनी उपस्थित रहे व सैकड़ों सनातनी भी उपस्थित रहे
इस अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ किया गया व प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया
Average Rating
More Stories
लखीमपुर खीरी उपद्रवियों ने पेट्रोल पम्प पर मीटर मशीन की स्क्रीन तोड़ी निघासन झंडीराज ।
लखीमपुर खीरी के सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल ।
खत्री वूमेन्स फॉउंडेशन”नें श्रीराम चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ का किया आयोजन ।